बिहार की राजनीति में फैमिली ड्रामा सीजन 2 शुरू हो चुका है। इस बार लीड रोल में हैं लालू यादव के बड़े साहबजादे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव, जिन्होंने RJD से बाहर होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। खास बात यह रही कि ऐलान के दौरान उन्होंने पीले रंग की टोपी पहन रखी थी – यानी अब राजनीति का रंग भी ‘संघर्षशील पीला’ हो गया है। महुआ में “तेज” का जलवा या जलजला? तेज प्रताप ने जिस महुआ सीट से निर्दलीय ताल ठोंकी है, वो…
Read More