“हुज़ूर, ये ‘विकास’ है या ‘इतिहास’ का अंतिम संस्कार?” रूमी दरवाज़ा पार्किंग!

एक तरफ़ सरकारें पर्यटन बढ़ाने के दावे कर रही हैं, दूसरी तरफ़ लखनऊ की पहचान रूमी दरवाज़ा को बना दिया गया है कारों की आरामगाह। जी हां, अब गूगल मैप पर रूमी दरवाज़ा ढूंढिए, तो इतिहास नहीं, पार्किंग स्लॉट दिखता है। जब धरोहर पर पार्क हुई गाड़ियाँ उत्तर भारत की मशहूर मुगल और नवाबी वास्तुकला का प्रतीक रूमी दरवाज़ा अब चार पहियों के कब्जे में है।जहाँ पहले टूरिस्ट्स फोटो खिंचवाते थे, अब लोग गाड़ी खड़ी करके ‘हॉर्न’ बजा रहे हैं। यानी, “जहाँ तहज़ीब खड़ी होती थी, अब वहाँ SUV खड़ी…

Read More