चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था, शेयर बाजार बोला: “अब और किस बात की देरी है?”

भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर ने घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त जोश भर दिया। इस जोश में सेंसेक्स 455 अंक उछल गया, निफ्टी ने 25,000 का आंकड़ा पार कर लिया और निवेशकों ने राहत की सांस ली। बाबा तामेश्वरनाथ धाम को भी मिलेगा मेकओवर – इस बार Insta-worthy! सेंसेक्स-निफ्टी ने मारी छलांग सेंसेक्स: 455.37 अंक ↑ (82,176.45) निफ्टी: 148 अंक ↑ (25,001.15) यह 16 मई के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 771 अंक तक की छलांग…

Read More