इस हफ्ते होगा प्यार, तकरार और इमोशनल क्लोज़नेस का तड़का!

इस हफ्ते आसमान में खगोलीय हलचल आपके दिल के तारों को झंकार देने वाली है। सूर्य, मंगल और बुध का तुला राशि में गोचर आपको आकर्षण, संवाद और समझ का उपहार तो देगा, पर साथ में अहंकार की परीक्षा भी लेगा। वहीं, गुरु का कर्क राशि में प्रवेश भावनात्मक स्थिरता और रिश्तों में सुरक्षा का संकेत देता है। मेष राशि (Aries) लव चार्ट: 8/10 – रोमांस ऑन फायर!मेष जातकों के लिए सप्ताह रोमांटिक रहेगा। पार्टनर की ओर खिंचाव बढ़ेगा। अविवाहित जातकों को कोई खास मिल सकता है। शादीशुदा लोग छोटी-छोटी…

Read More