“सॉफ्टवेयर पर वार, ट्रेड पर तकरार: ट्रंप बोले अब जिनपिंग से मिलना फिजूल!”

चीन ने 9 अक्टूबर को ऐसा बटन दबा दिया, जिससे अमेरिका का मिज़ाज ही बदल गया। बात हो रही है रेयर अर्थ एलिमेंट्स, टंगस्टन और मोलिब्डेनम के एक्सपोर्ट कंट्रोल की। अमेरिका को लगा ये सिर्फ व्यापार नहीं, सीधा ‘नेशनल सिक्योरिटी’ पर हमला है। और फिर… ट्रंप ने वही किया जो उनसे उम्मीद की जाती है — 100% टैरिफ का ऐलान। अब सॉफ्टवेयर भी नहीं बचे! 1 नवंबर 2025 से अमेरिका में चीन से आने वाले हर प्रोडक्ट पर 100% अतिरिक्त टैक्स लगेगा — जी हां, मतलब सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, टी-शर्ट और…

Read More