उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में रिपोर्ट अब मोबाइल पर, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

उत्तर प्रदेश सरकार ने आम मरीजों की एक बड़ी परेशानी खत्म कर दी है। अब सरकारी अस्पतालों में कराई गई लैब जांच की रिपोर्ट सीधे आपके मोबाइल पर पहुंचेगी – SMS, WhatsApp या फिर Personal Health Record (PHR) पोर्टल के ज़रिए। पहले क्या होता था? मरीजों को एक रिपोर्ट के लिए दो-दो बार अस्पताल जाना पड़ता था। लंबी लाइनों में लगना, रिपोर्ट खो जाना या देरी से मिलना आम बात थी। रिपोर्ट न मिलने की स्थिति में फिर से जांच करवानी पड़ती थी। अब क्या बदला है? अब Hospital Management…

Read More