उत्तर प्रदेश सरकार ने आम मरीजों की एक बड़ी परेशानी खत्म कर दी है। अब सरकारी अस्पतालों में कराई गई लैब जांच की रिपोर्ट सीधे आपके मोबाइल पर पहुंचेगी – SMS, WhatsApp या फिर Personal Health Record (PHR) पोर्टल के ज़रिए। पहले क्या होता था? मरीजों को एक रिपोर्ट के लिए दो-दो बार अस्पताल जाना पड़ता था। लंबी लाइनों में लगना, रिपोर्ट खो जाना या देरी से मिलना आम बात थी। रिपोर्ट न मिलने की स्थिति में फिर से जांच करवानी पड़ती थी। अब क्या बदला है? अब Hospital Management…
Read More