“ठंडी आई, सांस रुकी: यूपी में मौसम मस्त है, पर हवा कबाड़ है!”

उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई ने लोगों को गर्मी की झुलस से राहत जरूर दी, लेकिन इस सुकून भरी ठंडी हवा के साथ अब प्रदूषण का ज़हर भी घुलने लगा है। मतलब मौसम रोमांटिक है, लेकिन सांस खींचनी हो तो पहले इनहेलर साथ रखिए। सुबह-शाम गुलाबी ठंड, दिन में धूप का ओटीटी शो मौसम विभाग कह रहा है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक मौसम यूं ही “ऑफिस टाइम टेम्पलेट” पर चलेगा। सुबह और शाम में हल्की ठिठुरन। दोपहर में Instagrammable धूप और रात में पारा 21°C के आसपास…

Read More