कोलकाता मेट्रो उद्घाटन: मोदी का मंच, ममता का विजन?

आज कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अहम मेट्रो लाइनों — येलो लाइन, ग्रीन लाइन और ऑरेंज लाइन — का उद्घाटन किया।लेकिन इस उद्घाटन में एक और बात ने सबका ध्यान खींचा — मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गैरमौजूदगी। येलो लाइन (नोआपारा – बिमान बंदर/जय हिंद): इस लाइन की कल्पना 2009-10 के रेलवे बजट में ममता बनर्जी ने की थी, जब वो रेल मंत्री थीं। इसका उद्देश्य शहर के उत्तर हिस्सों को एयरपोर्ट से जोड़ना था। ग्रीन लाइन (सियालदह – एस्प्लेनेड): ममता ने इस रूट का संरेखण सेंट्रल एवेन्यू से…

Read More