ईरानी राष्ट्रपति का पाकिस्तान दौरा – दोस्ती, डिप्लोमेसी और ड्रामा!

ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन (जो नाम के साथ-साथ नीतियों में भी पेचीदा लगते हैं) दो दिन की राजकीय यात्रा पर पाकिस्तान रवाना हुए। कहा जा रहा है कि उन्हें शहबाज़ शरीफ़ का निमंत्रण इतना पसंद आया कि उन्होंने टूर पैकिंग में भी देर नहीं की। उनके तेहरान से रवाना होते वक्त दिए बयान ने राजनयिक गलियारों में हलचल मचा दी – “पाकिस्तान ने इसराइल के खिलाफ हमारे संघर्ष में न सिर्फ बयानबाज़ी की, बल्कि भावनात्मक सहयोग का टॉपअप भी दिया।” जब पाकिस्तान बना ‘डिप्लोमेटिक दोस्त No.1’ इसराइल के…

Read More