“मकबरे में निकले भोलेनाथ?” फतेहपुर में इतिहास बना Mystery Zone!

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक पुराना मकबरा अब इतिहास और आस्था की लड़ाई का मैदान बन गया है। हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि यह कोई साधारण मजार नहीं, बल्कि एक प्राचीन शिव मंदिर था, जिसे बाद में तोड़कर मकबरे का रूप दे दिया गया। “ये मजार नहीं, शिव का दरबार है!” – हिंदू संगठन स्थानीय हिंदू संगठनों ने मजार परिसर में पहुंचकर दावा किया कि “मूल रूप से यह स्थान एक मंदिर था, जहां भगवान शिव की पूजा होती थी।” इसके बाद उन्होंने मजार के बाहर…

Read More