“India ने Switzerland को UN में सुनाया – पहले अपने गिरेबान में झांको!”

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल (UNHRC) की बैठक के दौरान, स्विट्ज़रलैंड ने भारत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चिंता जताई। स्विस राजनयिक माइकल मीलर ने कहा कि भारत को चाहिए कि वह अपने यहां प्रेस की स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे। लेकिन इस पर भारत ने जो प्रतिक्रिया दी, वह बेहद कड़ी, सटीक और राजनयिक स्तर पर तीखी मानी जा रही है। भारत की ओर से क्या कहा गया? भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने कहा कि: “स्विट्ज़रलैंड को…

Read More