अरुणाचल प्रदेश के नोग्लो और लाजू गांवों को जोड़ने वाला एक अहम सड़क मार्ग हाल ही में भूस्खलन और लगातार बारिश के चलते पूरी तरह बंद हो गया था।यह रास्ता न सिर्फ नागरिकों की आवाजाही, बल्कि आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी के लिए भी बेहद जरूरी था। ऐसे में असम राइफल्स ने वो किया जो कोई और नहीं कर पा रहा था — प्राकृतिक आपदा में रास्ता बना दिया। मुश्किल मौसम, टूटी सड़क, लेकिन नहीं टूटी हिम्मत भारी बारिश, कीचड़ और मलबे के ढेर – यही स्थिति थी वहां की। फिर…
Read More