स्टील में स्टाइल: ट्रंप की 50% टैरिफ रैली और 5000$ का सपना

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी स्टील वर्कर्स के दिलों को छूने की कोशिश की है – और शायद चीन के दिलों को चीरने की भी। पिट्सबर्ग में रैली करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि 4 जून से अमेरिका स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 50% टैरिफ लगाएगा। यानी अब चीन, रूस या किसी और देश से आयात करना अमेरिकी कंपनियों को कुछ ज़्यादा भारी पड़ेगा – ठीक वैसे ही जैसे ट्रंप का बयान राजनीतिक विरोधियों को पड़ता है। मंच से धमकी दी थी, अब कोर्ट से सजा मिली…

Read More