सामने आ गयी वो वजह जिसके चलते परेश रावल ने छोड़ी थी हेरा फेरी 3

‘हेरा फेरी 3’ के सेट पर असली ड्रामा कैमरे के पीछे चला। बाबूराव गणपतराव आप्टे यानी परेश रावल ने पहले फिल्म साइन की, साइनिंग अमाउंट लिया, और फिर अचानक फिल्म से बाहर हो गए। सूत्रों के मुताबिक परेश रावल ने फीस बढ़ाने की मांग की थी। उन्हें लगा कि उनकी मार्केट वैल्यू को ठीक से नहीं आँका गया, जबकि वो पहले दो फिल्मों में हिट मशीन रहे हैं। पैड पॉलिटिक्स! राहुल गांधी की तस्वीर ने बीजेपी को दिलाया पीरियड पेन पर बात सिर्फ फीस की नहीं थी… चली थी ‘कैची’…

Read More