‘बाबा’ चैतन्यानंद: भगवा चोला, काली करतूतें और 40 करोड़ का फ्रूट सलाद

कभी प्रवचन देते थे, आज पुलिस पूछ रही है — “बोल बेटा, तूने कितनों को फंसाया?”बाबा चैतन्यानंद सरस्वती, जिनका नाम सुनते ही पहले लोग चरण छूते थे, अब सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं। गिरफ्तार कहां से हुए? आगरा के ‘फर्स्ट ताजगंज’ होटल से दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, और साथ में बरामद किया 3 मोबाइल फ़ोन, 1 iPad कई लड़कियों की चैट्स, डीपी स्क्रीनशॉट्स और एयरहोस्टेस के साथ फोटोज और हां… बाबा की ‘फलाहारी’ डिमांड लिस्ट! पुलिस से सहयोग? जी नहीं, बाबा तो बोले: “मैं कुछ नहीं जानता” पूछताछ…

Read More