अब थाना हो या तंबू, सड़क हो या समारोह – माननीय आएं तो पुलिसवाले सिर्फ आंख नहीं, हाथ भी उठाएं – सैल्यूट में! मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने एक नया लोकतांत्रिक फरमान जारी किया है:“हर सांसद-विधायक को सैल्यूट ठोका जाए, वरना शिष्टाचार की हत्या मानी जाएगी!” 24 अप्रैल को जारी इस सर्कुलर में पुराने 8 आदेशों की दुहाई दी गई है – यानी पुलिसवालों को समय-समय पर स्मरण कराया जाता रहा है कि लोकतंत्र में जनता के सेवकों को देखकर सीधे खड़े होना और सलामी देना संवैधानिक मर्यादा…
Read More