भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार मुद्दा है — कपड़े, संस्कार और लिव-इन रिश्तों का। वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात के दौरान उन्होंने सीधे-सपाट शब्दों में कहा: “जब मां-बाप संस्कार नहीं देंगे तो लड़कियां अर्धनग्न दिखेंगी।” …और सोशल मीडिया पर जैसे किसी ने “Send” बटन दबा दिया हो — बयान वायरल। “अर्धनग्नता” बनाम “आधुनिकता” प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि आजकल स्कूल-कॉलेज की लड़कियां “अर्धनग्न” घूमती हैं। अब यह अर्ध कितना नग्न है, इसकी परिभाषा शायद संस्कार स्केल…
Read More