लखनऊ की स्ट्रीट लाइट्स फ्यूज़, कानून-व्यवस्था कन्फ्यूज़!

लखनऊ की सड़कों पर रात को रौशनी से ज़्यादा अंधेरा पसरा है, और उसका फायदा कोई और नहीं बल्कि गुंडा तत्त्व उठा रहे हैं।अपर पुलिस उपायुक्त ने सीधा नगर आयुक्त को खत लिख डाला – “अगर स्ट्रीट लाइट्स ठीक नहीं हुईं, तो लखनऊ की कानून व्यवस्था Candle Mode में चली जाएगी!” गणेश महोत्सव आने वाला है, लेकिन रौशनी नहीं! धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चेतावनी दी है कि: श्रद्धालुओं की भीड़ महिलाओं की सुरक्षा और सड़क पर ‘अंधेरा’ – ये तीनों मिलकर अप्रिय घटनाओं को न्योता दे…

Read More