गैस छोड़ना शर्म की नहीं, सेहत की निशानी है? जानिए गैस बनने की वजहें

“कभी आपके पेट से ऐसी आवाज़ आती है कि कुत्ता भी चौंक जाए?”तो बधाई हो! आप नॉर्मल हैं… शायद थोड़ा ज़्यादा नॉर्मल। गैस छोड़ना शर्म की बात नहीं, बल्कि यह आपके पेट की तरफ से बजाया गया एक फील गुड साउंडट्रैक है — जिसमें हेल्दी फाइबर, हाजमा और थोड़ा सा बदबू शामिल होती है। गोभी, ब्रोकोली और फुल-ऑन बदबू: हेल्थ के नाम पर हलचल ब्रोकोली, फूलगोभी और पत्ता गोभी – हेल्थी तो हैं लेकिन जब ये पेट में घुसती हैं, तो वहां गैसों की महापंचायत लगती है। सल्फर होता है इनमें,…

Read More