ओ भाई इतना फ़ास्ट- बहराइच में आज़ादी से पहले बने नाले का होगा नवीनीकरण

बरसात के मौसम में जलभराव से परेशान बहराइच शहर को अब एक बड़ी राहत मिलने वाली है। आज़ादी से पहले बना एक पुराना नाला अब पूरी तरह से नवीनीकरण के लिए तैयार है, जिससे वार्ड नंबर 14 और 22 के मोहल्लों धनकुट्टीपुरा और चिक्कीपुरा के लोग बारिश के गंदे पानी से बच पाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव: इन माननीयों में से इस बार कई पूर्व होने वाले हैं- देखें लिस्ट पिछले साल हुई भारी बारिश ने शहर की दुर्दशा उजागर कर दी थी। मामूली बारिश में ही नाले ओवरफ्लो हो गए…

Read More