तेज प्रताप यादव का नया झंडा, नई राहें और पुरानी मुस्कान!

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से तेज हवा चलने लगी है। तेज प्रताप यादव, जो कभी कृष्ण का रूप धरकर राजनीतिक ‘लीला’ करते दिखे थे, अब ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का झंडा लहराते नजर आए। तो क्या अब वे अपनी राजनीतिक पार्टी की नई पटकथा लिखने वाले हैं? जब झंडा बदला, तो इरादा क्यों ना बदले? विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप से जब पूछा गया कि अगली सरकार किसकी बनेगी? उन्होंने वो जवाब दिया, जिसे IAS वाले नोट्स में “डिप्लोमैटिक रिप्लाई” कहते हैं – “अब देखिए, सरकार किसकी बनती…

Read More