मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने केंद्र सरकार से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग कैथोलिक पादरी को भारतीय नागरिकता या 10 साल का दीर्घकालिक वीजा देने की अपील की है।पादरी वर्षों से पश्चिम खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन क्षेत्र में सेवा कर रहे हैं और उनकी पहचान एक समर्पित समाजसेवी और आध्यात्मिक मार्गदर्शक के रूप में बनी हुई है। वर्तमान में क्या दिक्कत है पादरी को? वर्तमान में वे विदेशी नागरिक हैं और उन्हें हर साल वीजा रिन्यू कराना पड़ता है। उनकी नागरिकता की फाइल लंबित है, लेकिन उम्र और…
Read More