दिवाली से पहले “अब लाइन नहीं, राशन आएगा डोर बेल पर!”

तमिलनाडु सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है जिसे देखकर बाकी राज्य सोच में पड़ जाएंगे कि “हम क्यों नहीं कर पाए ये?”मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन द्वारा शुरू की गई ‘थैयुमानवर’ योजना के तहत अब 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग परिवारों को उनके घर पर राशन दिया जाएगा। और वो भी बिना धक्का-मुक्की और कतार में खड़े हुए! कैसे पहुंचेगा राशन घर तक? सरकार ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों (Fair Price Shops) से राशन लेकर गाड़ियाँ सीधे लाभार्थियों के घर जाएंगी। ई-पीओएस…

Read More