तेज की तेज़ चाल: अब ‘महुआ’ से फोड़ेगे जनता का दिल और RJD का दिमाग!

राजनीति में कुछ लोगों का नाम सुनते ही स्क्रिप्ट अपने आप ड्रामेटिक हो जाती है। तेज प्रताप यादव, यानी लालू यादव का ‘फिलॉसॉफिकल’ बेटा, ‘शिवभक्त नेता’, और अब जनशक्ति जनता दल (JJD) का चेहरा। इस बार वो महुआ से फिर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब ‘RJD वाले तेजू’ नहीं, बल्कि ‘JJD वाले तेज प्रताप’ बनकर! क्या है JJD की नई स्क्रिप्ट? तेज प्रताप यादव ने अपनी नई नवेली पार्टी जनशक्ति जनता दल की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 21 उम्मीदवार शामिल हैं — यानी युवाओं को राजनीति में…

Read More