रोहतक साइबर सेल ASI सुसाइड: IPS Y. Puran Kumar पर गंभीर आरोप

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में एक के बाद एक चौंकाने वाली घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है। रोहतक जिले में SP कार्यालय स्थित साइबर सेल (Cyber Cell) में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस डिपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी गुलाब सिंह और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया मौके पर पहुंचे। ASI संदीप का शव एक मकान में मिला, जिसके पास उनका सर्विस रिवाल्वर (Service Revolver) भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

सुसाइड नोट और Video Message में IPS Y. Puran Kumar पर गंभीर आरोप

यह सुसाइड सिर्फ एक निजी tragedy नहीं है, बल्कि इसने पुलिस प्रशासन में भ्रष्टाचार (Corruption) के गंभीर सवालों को खड़ा कर दिया है। पुलिस को मौके से तीन पेज का एक सुसाइड नोट (Suicide Note) और एक वीडियो मैसेज (Video Message) बरामद हुआ है। इन दोनों में ही ASI संदीप ने दिवंगत आईपीएस (IPS) अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार (Bhrashtachar) और जातिवाद के गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि यह घटना IPS पूरन कुमार की आत्महत्या के ठीक सात दिन बाद हुई है, जिसने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया है।

‘शहादत’ की मांग: ASI ने कहा- पूरन कुमार थे भ्रष्ट, मेरे पास सबूत

सुसाइड नोट में ASI संदीप ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने लिखा है कि आईपीएस वाई पूरन कुमार एक भ्रष्ट अधिकारी (Corrupt Officer) थे और उनके खिलाफ ASI के पास कई अहम सबूत मौजूद थे। संदीप ने आरोप लगाया कि IPS ने जातिवाद का सहारा लेकर पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लिया था और ईमानदार अधिकारियों (Honest Officers) को प्रताड़ित किया जा रहा था। सुसाइड नोट में संदीप ने अपनी इस जान को ‘शहादत’ (Shahadat) बताया है, जिसका मकसद इस बड़े भ्रष्टाचार की जांच की मांग करना है ताकि सच सामने आ सके। संदीप ने लिखा है कि उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर था, जिसके कारण उन्होंने यह भयानक कदम उठाया। यही नहीं, उन्होंने नोट में यह भी लिखा है कि पूरन कुमार के परिवार को भी इस मामले में नहीं छोड़ा जाना चाहिए। अब देखना यह है कि पुलिस विभाग इन गंभीर आरोपों पर क्या एक्शन लेता है।

Related posts

Leave a Comment