चीन का पानी उतारने उतरा फिलीपींस- मिला भारत और जापान का साथ !

दक्षिण चीन सागर में अब सिर्फ पानी ही नहीं खौल रहा, इरादे भी तप रहे हैं। चीन की बड़बोलापन और जहाज़ी ठसक को अब फिलीपींस ने चुनौती दे दी है। जो देश कभी सिर्फ ‘मछुआरों का झुंड’ समझा जाता था, वो अब सैन्य गठजोड़ों की सीढ़ियाँ चढ़ता, ब्रह्मोस थामे चीन को सीधा घूर रहा है। 114 साल के फौजा सिंह की सड़क हादसे में मौत, आरोपी गिरफ्तार ब्रह्मोस से ब्रेकिंग पॉइंट तक सबसे पहले फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल लेकर साफ संकेत दिया — अब ‘फिशिंग ज़ोन’ से आगे…

Read More