उत्तर भारत में हो रही मूसलधार बारिश अब सिर्फ लोकल नहीं रही, इसका असर इंटरनेशनल रिलेशनशिप तक जा पहुंचा है। भारत ने पाकिस्तान को एक आधिकारिक अलर्ट जारी करते हुए सतलुज और तवी नदी में संभावित बाढ़ के खतरे की जानकारी दी है। जम्मू की तवी नदी और पंजाब की सतलुज नदी, दोनों ही पानी से लबालब हैं — और अगर आसमान इसी तरह मेहरबान रहा, तो पाकिस्तान में भी छतों से टंकी नहीं, नदी का पानी बरसने लगेगा। “बांध खोलो… लेकिन धीरे बोलो!” उत्तर भारत की हालत ऐसी हो…
Read More