रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ट्रंप पर कटाक्ष: “उन्हें लगता है सबके बॉस तो हम हैं!”

भारत-अमेरिका के बीच चला आ रहा टैरिफ झगड़ा फिर से सुर्खियों में है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ को बरकरार रखा है। लेकिन इस बार भारत सिर्फ बर्दाश्त नहीं कर रहा, पलटवार भी कर रहा है – और वो भी देसी अंदाज़ में। “भारत कैसे इतना तेज़ बढ़ रहा?” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए ट्रंप को लपेटा और कहा, “कुछ लोग भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि सबके बॉस तो वो ही हैं।” सीधे बोले तो ये ‘डॉलरवादी सोच’…

Read More