जब जंगल का भेड़िया बना गांव का आतंक तब सामने आया एक योगी

कभी जंगलों में गूंजती थी भेड़ियों की डरावनी हुआँ-हुआँ… अब वही गूंज गांवों में मातम बनकर छा रही है। बहराइच के ग्रामीण इलाकों में नरभक्षी भेड़िए के कहर से दहशत का माहौल है। लेकिन डरिए मत! अब मैदान में उतरे हैं ‘ठोंको नीति’ वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। भेड़िया नहीं सुधरा, तो CM योगी खुद पहुंच गए भेड़िया-प्रभावित इलाकों में। पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, सांतवना दी और साथ में दे डाला करारा आदेश – “अगर जिंदा पकड़ा नहीं गया तो मारा जाएगा, और कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं!” लहजा…

Read More