सरकार झुकी, मगर पूरी नहीं टूटी — मराठा आंदोलन में जीत का पहला मोर्चा

मुंबई का आजाद मैदान इन दिनों आंदोलन का अखाड़ा बना हुआ है, और इस बार मैदान में सिर्फ नारे नहीं, नीति निर्धारण की पटकथा लिखी जा रही है। मराठा आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है। नेता मनोज जरांगे पाटिल के साथ महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट उप-समिति की बैठक के बाद कई अहम मांगों पर सहमति बन चुकी है। सरकार ने इन 6 बड़ी मांगों को माना हैदराबाद गजट लागू करना:आंदोलन की मूल मांग मानी गई — जिससे मराठा समुदाय को कुनबी…

Read More