गुलाबो-सिताबो से भी आगे निकली भारतीय राजनीति की नौटंकी!

टोनी स्टार्क और कैप्टन अमेरिका तक अपने मतभेद भुला कर साथ आ जाते हैं, पर भारत के नेताओं से उम्मीद मत रखना भाई, ये तो चप्पल उल्टी देखकर भी सिद्धांत बना देते हैं। कबाड़ में कमाल! पुराना लैपटॉप अब स्टार्टअप का हॉटस्टार सभ्यता का ढोल और सदीयों की थाली – बस दिखावा है बाबू! भारत की राजनीति खुद को ‘हजारों साल पुरानी सभ्यता’ का उत्तराधिकारी बताती है, पर संसद के अंदर का हंगामा देखो तो लगता है जैसे गुलाबो-सिताबो का सेट संसद भवन में शिफ्ट हो गया है। सभ्य हैं,…

Read More