जहां पढ़ाई होनी थी, वहां बम बरसे—ये है ग़ज़ा स्कूल हमला

ग़ज़ा सिटी एक बार फिर मातम में डूब गया है। रविवार रात हुए इसराइली हवाई हमले में 50 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस बार निशाना बना एक स्कूल, जहां विस्थापित फिलिस्तीनी परिवार शरण लिए हुए थे। कोविड लौट आया… पर सरकार बोले – डरिए मत, बस ध्यान रखिए -डर न लगे! स्कूल या कमांड सेंटर? इसराइली सेना का बयान इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने उन “लड़ाकों” को निशाना बनाया जो स्कूल के भीतर कमांड सेंटर चला रहे थे। सेना का दावा है कि…

Read More