गन्ने में गुड़ नहीं… नीति में ‘गुड’ है! लघु-महिला किसान अब बनेंगे VIP सप्लायर

लखनऊ से आई ताज़ा खबर गन्ना किसानों के चेहरे पर मीठी मुस्कान लेकर आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए नई गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति लागू कर दी है, जिसमें लघु, अति लघु और महिला गन्ना किसानों को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का ऐलान किया गया है। क्या है गन्ना सट्टा एवं आपूर्ति नीति 2025-26? गन्ना विभाग ने इस नीति के तहत चीनी मिलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर पर्चियां जारी हों मिलों को गन्ने की सप्लाई जरूरत के मुताबिक हो…

Read More