यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलएव में रूस के मिसाइल हमले ने नागरिकों के घर और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। काला सागर के नज़दीक स्थित इस महत्वपूर्ण शहर में हमलों के चलते कम से कम तीन नागरिक घायल हुए हैं। मायकोलएव में रूसी मिसाइल हमले मायकोलएव के अधिकारियों के अनुसार, बार-बार की गई गोलाबारी से शहर की सुरक्षा चिंताजनक स्थिति में है। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने मिसाइल हमले के बाद घटनास्थल पर मौजूद फायरफ़ाइटर्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो राहत और बचाव कार्यों…
Read More