जाति-धर्म घुसे आदेश में, योगी जी ने किया तुरन्त सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के पंचायत विभाग ने एक आदेश जारी किया जिसमें ग्राम सभा की ज़मीन से अवैध कब्ज़ा हटाने की बात की गई — सुनने में तो बिल्कुल कानूनी लगता है, पर twist यहीं था। आदेश में एक खास जाति और धर्म का नाम लेकर निशाना साधा गया था। अब भला ऐसा कोई करे, और सीएम योगी चुप रहें — ऐसा हो सकता है क्या? CM योगी का Action Mode ON! जैसे ही आदेश वायरल हुआ, सीएम योगी ने बिना देर किए इस आदेश को “गंभीर प्रशासनिक चूक” बताया और…

Read More