“Gen Z का ग़ुस्सा, सोशल मीडिया फिर से ऑन – नेपाल ‘डिजिटल क्रांति’

नेपाल की सरकार ने जब सोशल मीडिया पर बैन लगाया था, शायद उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि “Like” और “Share” वाले अंगूठे अब “Fist” बनकर सड़कों पर उतरने वाले हैं। सरकार ने फेसबुक, X (ट्विटर), इंस्टाग्राम समेत 26 प्लेटफॉर्म पर रोक लगाई थी, और जनता ने इसका जवाब वीडियो अपलोड की जगह, खुद को सड़क पर ‘LIVE’ पेश कर के दिया। ‘Gen Z Protest’ – ये क्रांति है या चेतावनी? ये विरोध सिर्फ बैन के खिलाफ़ नहीं था — ये एक पूरी पीढ़ी की झल्लाहट का इज़हार था, जिसे सरकार…

Read More