पहले भारतीय-अमेरिकीकाश पटेल बने एफबीआई  निदेशक

न्यूयॉर्क । फेडरल व्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफवीआई) के नए निदेशक काश पटेल ने व्यूरो पर विश्वास की पुनर्वहाली का संकल्प लिया। अमेरिकी सीनेट द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद पटेल देश की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी वन गए है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के वहुमत वाली सीनेट ने वृहस्पतिवार को 44 वर्षीय पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। सीनेट में हुए मतदान में पटेल ने मामूली अंतर से जीत हासिल की। सीनेट में 51-49 के अंतर से एफवीआई…

Read More