पटना की गर्म दोपहर और उससे भी ज्यादा गर्म प्रेस कॉन्फ्रेंस! जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीधे तौर पर बीजेपी पर सीरियस चार्ज लगाए — और वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ, जैसे कोई नया स्क्रिप्ट लिख रहे हों। कहानी कुछ यूँ है: PK का दावा है कि जन सुराज के तीन उम्मीदवारों को या तो डराया गया, या ‘हाईजैक’ कर लिया गया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी घसीटा, और कहा कि एक प्रत्याशी को दिनभर शाह जी ने “बैठा” कर रखा ताकि वो नामांकन…
Read More