मिडल ईस्ट में जब भी सुलह की बर्फ़ पिघलने लगती है, कोई ना कोई ज़रूर टांग अड़ा देता है। इस बार मंच पर थे – डोनाल्ड ट्रंप, जगह थी – इसराइली संसद, और ग़ुस्से में थे – ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची। ईरान इस बार वाकई भड़क गया है। ट्रंप ने इसराइली संसद में लगभग एक घंटे का भाषण देकर खुद को “शांति के दूत” घोषित कर दिया। लेकिन ईरान ने इस पर तंज कसते हुए कहा- “कोई व्यक्ति खुद को ‘शांति का राष्ट्रपति’ नहीं कह सकता जबकि वो…
Read More