इंस्टाग्राम पर LIVE और फिर मौत! प्यार से शादी की, टॉर्चर से जान गई…

लखनऊ की एक युवती, सौम्या उर्फ तनु, ने बीते दिन सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम LIVE करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में वह अपने आंसुओं के साथ, पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाती है। उसने सिस्टम, कानून, और पुलिस प्रशासन की नाकामी को उजागर किया—वो सिस्टम जो “बेटी बचाओ” के नारे तो लगाता है, पर उसकी पुकार सुनता नहीं। पुलिसिया तंत्र के खिलाफ LIVE चार्जशीट सौम्या के आरोप सीधे यूपी पुलिस के उस तंत्र पर हैं जिसमें उसका पति अनुराग सिंह एक सिपाही है। सौम्या ने बताया…

Read More