“मन की बात से मेलोनी की बात तक – मोदी जी की कलम इंटरनेशनल हो गई!”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा ‘I Am Giorgia – My Roots, My Principles’ की प्रस्तावना लिखी है। इस प्रस्तावना में मोदी जी ने न सिर्फ अपने मन की बात रखी, बल्कि मेलोनी को एक देशभक्त और समकालीन नेता बताते हुए उनकी जीवन यात्रा की सराहना भी की। मोदी जी ने इसे “गर्व और सम्मान की बात” कहा और यह भी जोड़ दिया कि इस काम की प्रेरणा उन्हें उनके ही शो ‘मन की बात’ से मिली। यानी रेडियो से इंटरनेशनल राइटिंग तक का सफर…

Read More