लखनऊ के मदेयगंज खदरा क्षेत्र में मोहर्रम की 10वीं तारीख पर परंपरा के अनुसार ताबूत का जुलूस निकाला गया और मजलिस आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कर्बला की याद में गार वाली कर्बला पर ‘आग का मातम’ कर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सबीलों की मिठास में बसी इंसानियत जुलूस के दौरान हर मोड़ पर शरबत और पानी की सबीलें लगाई गई थीं। जुलूस में शामिल हर व्यक्ति को ठंडा शरबत बांटा गया। यह केवल एक रस्म नहीं, बल्कि एकता और सेवा का जीवंत…
Read More