लव-जिहाद लिमिटेड: आगरा से कोलकाता तक धर्मांतरण की ‘डिलीवरी’

मार्च महीने में आगरा से लापता हुईं दो बहनों की गुत्थी जब यूपी पुलिस ने सुलझाई, तो निकला एक ऐसा रैकेट जिसमें धर्मांतरण का “फुल पैकेज” मिल रहा था — प्यार, पैसा, पासपोर्ट और प्लेटफॉर्म टिकट।डीजीपी राजीव कृष्ण की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने तो पूरे नेटवर्क की जड़ें खोल कर रख दीं। यानी सिर्फ आगरा ही नहीं, पूरा “इंटर-स्टेट धर्मांतरण एक्सप्रेस” चल रही थी — और उसके पीछे PFI, SDPI और पाकिस्तानी संगठनों की छांव थी। दुबई-लंदन से चल रही थी ‘फंडिंग फॉर फेथ’ डीजीपी के अनुसार इस रैकेट की बैंक…

Read More

छांगुर बाबा का रैकेट नहीं, ‘मास्टरमाइंड फ्रॉम दुबई’ निकली नीतू

यह कहानी है बलरामपुर के छांगुर बाबा नामक जलालुद्दीन रैकेट की, जिसे यूपी ATS ने पकड़ा — लेकिन असली हैरानी सामने तब आई, जब खुलासे में पता चला कि मास्टरमाइंड नीतू उर्फ नसरीन ने 2015 में दुबई में धर्मांतरण कराया था! क्या सच में दस्तावेज दुबई से आए, या फर्जी हवाले से? एजेंसियों की नजर अब अंतर्राष्ट्रीय लिंक पर टिक गई है। रथ गया, पर कन्हैया कुमार छूट गए! बिहार बंद में ‘राहुल का रथ खेला’ दुबई या धोखाधड़ी? 16 नवंबर 2015 को दुबई के अल-फारूक उमर बिन खताब सेंटर…

Read More