बीटीआर में गोली की जगह विकास: हिमंत सरमा का वादा फिर दोहराया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इन दिनों एकदम चुनावी मोड में नहीं हैं, वो शांति और विकास के फुलटाइम प्रचारक बन चुके हैं।बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) के दौरे पर निकले सरमा जी ने अपने भाषणों में इतना ज़ोर दिया कि माइक भी शरमा गया। “एक भी गोली नहीं चली!” — मुख्यमंत्री का शांति स्कोरकार्ड जनसभाओं में उन्होंने कहा — “हमारे कार्यकाल में बीटीआर में एक भी गोली नहीं चली।” यह सुनकर AK-47 ने खुद को बेरोजगार घोषित कर दिया। साम्प्रदायिक झगड़े का ग्राफ गिरा, और विकास का ग्राफ थोड़ा…

Read More