यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया (USAGM) ने अपनी फाइलों में से 532 सरकारी पदों को रद्द कर दिया है। ये फ़ैसला सीधे राष्ट्रपति के उस आदेश के बाद आया है जिसमें कहा गया था – “सरकार चले फिटनेस पर, न कि फालतू खर्चों पर!” कैरी लेक: एजेंसी की नई जिम ट्रेनर? एजेंसी की वरिष्ठ सलाहकार कैरी लेक ने इस छंटनी को एक ज़रूरी ‘वजन घटाने की प्रक्रिया’ बताया। उन्होंने कहा, “ये एजेंसी टूटी-फूटी है, अब हम इसे हाई-परफॉर्मेंस मशीन बनाएंगे।” यानी कुछ वैसे ही जैसे जिम ट्रेनर कहते हैं –…
Read More