क्या होता है टैरिफ़, और इससे कौन जलता है? भारत पर 50% टैरिफ़

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ़ लगाने का आदेश देकर फिर साबित कर दिया है कि वे व्यापार में भी हिसाब-किताब से नहीं, बदले की भावना से काम लेते हैं। उन्होंने कहा कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन की जंग को बढ़ावा दे रहा है, इसलिए उसे 25% अतिरिक्त टैरिफ़ की “सज़ा” मिलेगी — यानी कुल 50% टैक्स! यह टैरिफ़ 27 अगस्त से लागू होगा।आदेश पर ट्रंप के हस्ताक्षर, अमेरिका के व्यापार इतिहास में नया अध्याय या कहें – नया ड्रामा। जवाब – “ट्रंप जी, आप भी तो…

Read More