बारिश बनी बाधा: बाबा बर्फानी की राह दो दिन बंद

16 जुलाई के बाद 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा रोकी गई। कश्मीर के दोनों प्रमुख बेस कैंप — पहलगाम और बालटाल से यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन के मुताबिक लगातार बारिश के चलते रास्तों की हालत नाज़ुक हो चुकी है, जिन्हें मरम्मत की ज़रूरत है। मोदी जी, जम्मू-कश्मीर को “अपग्रेड” करिए… प्लान में लद्दाख भी जोड़िए सुरक्षा पहले: पहलगाम और बालटाल से कोई आगे नहीं बढ़ेगा DIPR कश्मीर के अनुसार, “आज किसी भी श्रद्धालु को पवित्र गुफा की ओर नहीं जाने…

Read More