आज के दौर में हम मशीनों, ऐप्स और ‘प्रभावशाली लोगों’ (Influencers) पर इतना विश्वास करने लगे हैं कि अपने भीतर की आवाज़ और ईश्वर दोनों को ही अनसुना कर दिया है।हम सोचते हैं: अगर मेरी नौकरी जा रही है, तो कोई बाबा उपाय देगा। अगर रिश्ते टूट रहे हैं, तो कोई गुरुजी समाधान बताएंगे। और अगर जीवन दिशाहीन है, तो कोई Insta-गुरु “5 पॉइंट मंत्र” देगा। हमने ईश्वर से संवाद बंद किया है, और उसके स्थान पर छांगुर बाबा जैसे ढोंगियों को “मैनेजमेंट गॉड” बना दिया है। मैनेजर, मोटिवेशनल स्पीकर…
Read More