यमन में नर्स को ऐसी सजा जिससे कांप उठे रूह- रीढ़ तोड़ दिल के चिथड़े

16 जुलाई 2025—यह तारीख भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के जीवन की आखिरी हो सकती है। यमन में हत्या के आरोप में दोषी करार दी गईं निमिषा को गोली मारकर मौत की सजा दी जाएगी। वह 2011 में अपने परिवार के साथ सना गई थीं, लेकिन 2014 में पति और बेटी लौट आए। वह वहीं रह गईं और किस्मत ने उन्हें इस भयावह मोड़ पर ला खड़ा किया। रथ गया, पर कन्हैया कुमार छूट गए! बिहार बंद में ‘राहुल का रथ खेला’ कैसे दी जाती है यमन में फांसी? यमन में…

Read More