20 हज़ार करोड़ में पानी-पानी! स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार, बाढ़ में सरकार ग़ायब?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। मौका था बाढ़ और स्मार्ट सिटी की दुर्दशा का, लेकिन हमला इतना तीखा था कि कुर्सी तक भीग गई होगी। उन्होंने कहा कि, “भाजपा सरकार में हर योजना का मतलब है – लूट, कमीशन और फिर बेशर्मी से रिबन काटना!” स्मार्ट सिटी या ‘स्मार्ट घोटाले’? सपा अध्यक्ष ने लखनऊ, प्रयागराज और अन्य स्मार्ट शहरों की हालत को ‘बनावटी सुंदरता की पोल’ बताया।“सड़क पर गड्ढे ऐसे हैं कि अगर मोबाइल गिर जाए तो नेटवर्क…

Read More